38 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने साहिबगंज से 03 एथलीट कोयंबटूर रवाना
जेवलिन थ्रो में साहिबगंज के 03 एथलिट करेगें राज्य का प्रतिनिधित्व
साहिबगंज : भारतीय एथलेटिक्स संघ नई दिल्ली एवं तमिलनाडु राज्य एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 07 से 10 नवम्बर 2023 तक तमिलनाडु (कोयंबटूर) में आयोजित 38 वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज शुक्रवार को साहिबगंज के 03 एथलीट कोयंबतूर रवाना हुए।
ज्ञातब्य हो झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवम 17 से 21 अक्टूबर तक कोलकाता में संपन्न पुर्वी क्षेत्र जुनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर
नीरज यादव,जेवलिन थ्रो,बालक अंडर 18 वर्ष,विवेक यादव,जेवलिन थ्रो,बालक अंडर 16 वर्ष,युवांश देव किड्स जेवलिन थ्रो, बालक अंडर 14 वर्ष का चयन झारखंड टीम में किया गया है।
राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के तीनों एथलीटों को उपायुक्त राम निवास यादव,पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा,जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान,डी.एस.ओ राजेश कुमार चौधरी,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव माधव चंद्र घोष,जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष ओम तत्सत,मनोज कुमार,सन्तोष टिंकू,निमाई चौधरी,कोच योगेश यादव,अशोक कुमार साहनी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी।