100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान का शुभारम्भ

100-dayer-awareness-and-outreach-campaign-started

दिनांक 17.09.2023 से 25.12.2023 तक चलने वाले 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान को लेकर एक बैठक

बोकारो: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.09.2023 को न्याय सदन बोकारों में दिनांक 17. 09.2023 से 25.12.2023 तक चलने वाले 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त सह- उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रियदर्शी आलोक, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय, बोकारो, राजीव रंजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निभा रंजना लकड़ा एवं समजा कल्याण प्रदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एंव सदस्यगण, जन सूचना पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो कुमारी रंजना अस्थाना ने बताया कि यह 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान 17 सितम्बर 2023 से शुरू किया गया है, जिसमें बोकारो जिले के सभी 09 ब्लॉक के प्रत्येक गाँव में पैनल लॉयर लीगल डिफेंस काउंसिल, पीएलवी, द्वारा विधिक जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें वैसे बच्चो की पहचान करके जिनकी तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, पोक्सो जैसे केसो में पिडीत है उनकी रक्षा की जा सके। साथ ही महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों आदी के अधिकारो के लिए उन्हें जागरूक किया जाऐगा, साथ ही सरकार की कल्यानकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाऐंगी एवं मंडल कारा एवं संप्रेक्षण गृह में भी इस जागरूकता कार्यक्रम को किया जाऐगा। जिसमें विचाराधीन वंदियो जिसके जमानत हो गया है पर किसी कारण जेल से बाहर नहीं आ पा रहे है या वैसे दोषसिद्ध व्यक्ति जिनका अपील नहीं हो पाया है उन सब पर विशेष ध्यान देना है।

साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना ने समाज के सभी व्यक्तियों, विशेष प्रिन्ट मीडिया, पत्रकारों  से अनुरोध किया कि वे इस जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि जरूरत मंदो को इसका लाभ मिल सके। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निभा रंजना लकड़ा ने दी।

Next Post

मेरी मिट्टी मेरा देश: तेनुघाट पंचायत

Thu Sep 21 , 2023
तेनुघाट: केंद्र सरकार द्वारा चलाये […]
tenughat meri mati mera desh

ताज़ा ख़बरें