गणेश महोत्सव को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारी
बोकारो झारखंड से नरेश कुमार: बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में होने जा रहे गणेश महोत्सव की तैयारी को लेकर हनुमान दल ने कहा कि 18 सितंबर से पूजा आरंभ है जो 28 तारीख तक रहेगी। गणेश महोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। दिल्ली के अक्षरधाम का प्रारूप भव्य पंडाल जिसकी लंबाई 100 फीट तथा हाइट 90 फीट होगी और इस पंडाल में आकर्षण के रूप में गणेश जी का भव्य 16 फीट की प्रतिमा जो कोलकाता के कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया है।
पूजा के दौरान भव्य मेला का आयोजन भी किया गया है, जो झारखंड का सबसे बड़ा मेला इस बार लगने जा रहा है। इसमें भारत के कोने-कोने से आए हुए झूला, मिनी बाजार व तरह-तरह के खिलौने एवं बच्चों के लिए 3D शो रहेगा। मिकी माउस झूला भी साथ में होगी।
महोत्सव की जानकारी देते हुए हनुमान दल के आनंद कुमार ने कहा कि प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से पूजन संध्या 6:00 बजे आरती और साथ में हर दिन अलग अलग तरह के 551 किलो का महाभोग का श्रद्धालुओं के लिए वितरण होगा। आनंद कुमार ने बताया कि इस भव्य पूजा की तैयारी के लिए हनुमान दल की पूरी टीम पिछले डेढ़ महीना से लगी हुई है।
इस मेले में जितने भी लोग आएंगे उनका विशेष ध्यान भी रखा जाएगा।