पटना: 16 सितम्बर “शासक बनो दिवस” के शुभ अवसर पर गण सुरक्षा पार्टी के द्वारा एक समारोह के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। गण सुरक्षा पार्टी के द्वारा जल, जमीन, जंगल और सत्ता में हिस्सेदारी के लिए किया गया यह कार्यक्रम आई एम में हाल में हुआ। असम के सांसद नवा कुमार ने सभा में गण सुरक्षा पार्टी की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बहुजन बंधु विनोद नायक जी की भूमिका भी सराहनीय रही। कर्मठ महिला उम्मीदवार कुमारी मंजू चौहान अध्यक्ष बिहार प्रदेश की भी भूमिका काफी सराहनीय रही।
गण सुरक्षा पार्टी ने 16 सितम्बर “शासक बनो दिवस” के रूप में मनाया
