लगभग 4 करोड़ की लागत से नगर निगम क्षेत्र में बनेगा 3 मिनी स्टेडियम सदर विधायक ने फीता काटकर और नारियल तोड़कर किया शिलान्यास.
गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के वनांचल कॉलेज समेत अन्य दो स्थानों पर सोमवार को विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने मिनी स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया। बताया गया की 15वीं वित मद के तहत् तीनों मिनी स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। सबसे पहले वनांचल कॉलेज ग्राउंड में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ओर नगर आयुक्त स्मिता कुमारी समेत जेएमएम कार्यकर्ता ने नारियल फोड़कर किया। इस स्टेडियम का निर्माण एक करोड़ 50 लाख 90 हज़ार की लागत से निर्माण कराई जाएगी।
यहां के बाद शहर के मध्य भाग में स्थित प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह के खेल मैदान में बनने वाले मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। बताया गया कि इस स्टेडियम का निर्माण एक करोड़ 33 लाख 36 हज़ार 500 की लागत से की जाएगी। अंत में विधायक नगर आयुक्त और अन्य गणमान्य लोगों ने पचंबा के तेतरिया मैदान में बनने वाली मिनी स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन किया। बताया गया कि इस स्टेडियम का निर्माण एक करोड़ तीस लाख की लागत से निर्मित होगी।
इस बाबत विधायक श्री सोनू ने बताया की नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तीन मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर आज शिलान्यास किया गया। कहा की तीन माह में मिनी स्टेडियम का निर्माण कर लिया जाएगा। जिसके बाद तीनों स्टेडियमों का लोकार्पण किया जाए। उन्होंने बताया कि स्टेडियम बन जाने के बाद यहां के युवाओं और खेल प्रेमियों को इसका लाभ मिलेगा। कहा की मुझे यह बताते हुए काफ़ी खुशी महसूस हो रहा है की झारखंड के 24 जिलों में से एक मात्र गिरिडीह जिला में तीन मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम बन जाने के बाद लोगों को मॉर्निंग वॉक करने में सहूलियत होगी। कहा की सब मिलकर गुणवत्ता का ख्याल रखें।
गुणवत्ता में कमी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मिनी स्टेडियम में हाई मासट लाइट के साथ-साथ लोगों को बैठने की व्यवस्था होगी। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ,पप्पू रजक ,नरेश यादव, उपेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जितेंद्र राय, अरुण राय, रॉकी सिंह, राकेश कुमार, टूना सिंह, संवेदक सुमन राय, प्रभाकर राय, अजय झा, बंटी सिंह, विजय सिंह, नगर निगम के अर्बन प्लानर मंजूर आलम, जूनियर इंजीनियर सोम कुमारी, मोहम्मद फिरोज सहित कई जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद थे।