क्षेत्रीय निदेशक जियाडा ने 30 वीं सब पीएलसी का बैठक किया

क्षेत्रीय निदेशक जियाडा ने 30 वीं सब पीएलसी का बैठक किया

– पूर्व में हुई बैठक के विभिन्न निर्णयों के अनुपालन/प्रगति का भी किया समीक्षा, संबंधितों को दिया जरूरी दिशा – निर्देश

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सह क्षेत्रीय निदेशक जियाडा श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने शनिवार को 30 वीं सब प्लांट लेवल कमेटी (पीएलसी) का बैठक किया।

बैठक में जियाडा एवं बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
उनके द्वारा क्रमवार विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा किया गया। इस दौरान 50वीं. पीएलसी के कुल 11 एवं 30वीं. सब पीएलसी के कुल 07 प्रस्तावों पर विचार – विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त 28 वीं,29 वीं सब पीएलसी एवं 490 पीएलसी बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन/प्रगति की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया।

बैठक में प्रोडक्शन प्लांट शॉप, जियाडा ईकाइयों के आधुनिकरण से संबंधित परियोजनाओं, भुगतान में विलंब, स्थायी पास,जियाडा रिफ्रैक्ट्री प्रोडक्ट्स,जियाडा बीएसएल टेंडर संबंधित मुद्दों आदि पर चर्चा की गई।

बीएसएल के वरीय पदाधिकारियों ने सभी प्रस्ताव पर सकारात्मक पहल करने की सहमति प्रदान की।

मौके पर बीएसएल की तरफ ईडी मैटेरियल मैनेजर, सीजीएम मैटेरियल मैनेजर, सीजीएम मेंटेनेंस,सीजीएम शॉप्स, जनरल मैनेजर परचेज, जनरल मैनेजर आर एंड वी आर,जीएम प्रोडक्शन प्लांट शॉप,जियाडा के उद्यमीगण की ओर से जिले के विभिन्न व्यवसायिक संघों के पदाधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित थे।

Next Post

रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर दो अभियुक्तों को भेजा गया जेल भेजा

Sat Sep 9 , 2023
रंगदारी के मामले में गिरफ्तार […]
rangdari mangte do dharaye tenughat chatrochatti

ताज़ा ख़बरें