महेशलुंडी मंडल में राज्य स्तरीय रक्तदान का चौथा शिविर 12 अक्टूबर को | महामंडल के द्वारा महामंडल आपके द्वारा भी आयोजित ||
गिरिडीह: महेशलुंडी मंडल में गुरुवार देर शाम को नवयुवक समिति की बैठक माहूरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष प्रमोद भदानी के आवास में किया गया । बैठक की अध्यक्षता केंद्रिय नवयुवक समिती के अध्यक्ष संजीत तर्वे ने किया और कहा सेवा ही लक्ष्य और उद्देश्य है संस्था का। इस क्रम में अगामी 12 अक्तूबर को महेशलुंडी में चौथा शिविर रक्तदान का माहुरी वैश्य नवयुवक महेशलुंडी के द्वारा लगाया जाएगा । समिति रक्तदान को एक मुहिम बना कर पिछले दस वर्षों काम कर रही है।
रक्तदान के प्रति जागरूक करना समय समय पर ज़रूरत मंद व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध कराना । जिससे ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता बनी रहे।
गिरिडीह प्रधान कार्यालय माहुरी वैश्य महामंडल से यह शिविर का शुरुआत हूवा था और धीरे धीरे झारखंड के भिन्न भिन्न जिलो में संगठन के युवा इकाई के द्वारा यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है । जिसमें संगठन के वैश्य मंडल और महिला समिती कि समुचित भागीदारी रहती है । समाज की महिलायें भी अब इस क्षेत्र में जागरूक हो गई है और रक्तदान करती है । इस बार राज्य स्तरीय कैम्प गिरिडीह प्रधान कार्यालय माहुरी वैश्य महामंडल में बेगाबाद प्रखंड के चपूवाडीह में और धनबाद ज़िला के कतरास में लग चुका है, ओर लगभग दो सौ रक्तवीरो ने रक्तदान किया है, और एक हजार यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है । जो ज़िले के ब्लड बैंक में जाएगा। साथ ही साथ 12 अक्तूबर को महामंडल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम महामंडल आपके द्वार भी महेशलुंडी मंडल में आयोजित है । जिसका मुख्य उद्देश समाज को एकजुट कर संगठन को मज़बूत बनाना हैं ।
बैठक में नवयुवक समिति अध्यक्ष प्रेम कंधवे, केंद्रिय समिति के आलोक कपिस्वे, वैश्य मंडल अध्यक्ष प्रमोद भदानी, विक्की कंधवे, बिरेन्द्र भदानी, शुभम भदानी, बिनय कंधवे, सिम्पल कंधवे, बिजेंद्र कंधवे, संजीत भदानी, सुनील भदानी, नीतीश कुमार, रमेश कंधवे, कुणाल गुप्ता,अनूप कंधवे, सुनील कंधवे उपस्थित थे।