तेनुघाट: कसमार थाना अंतर्गत विगत पिछले दिनों 28 अगस्त को बगियारी बिजली सर्विस स्टेशन के अंदर गार्ड शिवदयाल महतो बड़ाईकल, चांदीपुर निवासी को बंधक बनाकर 10 से 15 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा खराब पड़े ट्रांसफार्मर एवं उपयोगी यंत्रों से गैस कटर के द्वारा काट कर महंगे सामान की चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। जिसका उद्वेदन आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह के द्वारा रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर छापामारी की गई । अनुसंधान के क्रम में कांड में जप्त वाहन का सत्यापन तकनीकी शाखा एवं गुप्तचर के सहयोग से घटना में सम्मिलित 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तारी की गई। जिसमें सभी अपराधियों ने घटित घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए उनके निशानदेही पर घटना में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की गई । जिसमें पिकअप गाड़ी संख्या जेएच 02 बीजी 6747 एवं मारुति 800 जिसका नंबर बीआर 13सी 4237 तथा ग्राइंडर कटर मशीन, मोबाइल, पहचान पत्र तथा अन्य औजार सबल, तार, मास्क, ग्लव्स सामग्री घटनास्थल पर छोड़कर सभी अभियुक्त भाग गए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अहसानुल्लाह अंसारी उर्फ नजीर जो जोरिया थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट जिला रामगढ़, प्रदीप कुमार साहू जो गोरी लॉन्ग थाना टंडवा जिला चतरा, मंसूर आलम उर्फ मंजूर जो कतरास थाना कटरा जिला धनबाद, रविंद्र सिंह जो ग्राम भरकट्टा थाना बिरनी जिला गिरिडीह तथा लक्ष्मण रजक जो ग्राम केरेडारी थाना करी दरी जिला हजारीबाग के निवासी है। इन सभी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामला अन्य थानों में दर्ज है।
छापेमारी दल में, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक शंकर कामती, पुलिस अवर निरीक्षक उज्जवल पांडे थाना प्रभारी कसमार, पुलिस अवर निरीक्षक कार्तिक पहन कसमार थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार बरनवाल कसमार थाना, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार कसमार थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रणजीत सिंह कसमार थाना हवलदार दीपक कुमार, सूरज कुमार गुप्ता, भागीरथ महतो तकनीकी शाखा, गुनाराम मरांडी, राजेश ठाकुर और अशोक कुमार पूर्ति जीप चालक शामिल थे।