कुरमाहाट कुंजी के पास बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत 

प्रतिनिधि रामगढ़/रामजी साह : दुमका भागलपुर सड़क मार्ग व हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट कुंजी के पास शुक्रवार को एक कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इसमें बाइक पर सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दंपति की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। वहीं पुलिस ने कार को जप्त कर थाना ले आई।

मृतक की पहचान सरैयाहाट प्रखंड के तुसली गांव के झारी राय (26), तथा हीरा देवी(22) के रुप में हुई। जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह पुर्व दंपति के दादा जी का देहांत हो गया था। शुक्रवार को दोनों पति पत्नी बाईक से श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। इसी दौरान दंपति हंसडीहा चौक से दुमका की ओर जा रहे थे कि नोनीहाट की ओर से हंसडीहा की ओर आ रहे कार ने कुजी के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा गया है तथा कार को जप्त कर लिया गया है।

Next Post

50 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच, 20 यूनिट रक्त संग्रह

Fri Nov 22 , 2024
धनबाद: शुक्रवार को ब्लड डोनेशन […]

ताज़ा ख़बरें