रिम्स के कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर एक कैदी फरार

रांची: रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा में बार-बार सेंध लग रही है. इसी दौरान आज मंगलवार सुबह रिम्स के कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर एक सूरज मुंडा नाम का एक कैदी फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद रिम्स में अफरा तफरी मच गयी. बरियातू पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को जानकारी मिली है कि सूरज मुंडा 31 अक्टूबर की अहले सुबह दो से तीन बजे के बीच फरार हुआ है. डेढ़ माह में यह दूसरी घटना है जब रिम्स के कैदी वार्ड से कैदी फरार हुआ है.

इससे पहले 12 सितंबर रिम्स अस्पताल में इलाजरत वशीर नाम का कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया था.

Next Post

पेटरवार तेनु रोड पर हादसा, सोलह चक्का ट्रक जल कर खाक

Tue Oct 31 , 2023
तेनुघाट: बोकारो जिले के पेटरवार […]

ताज़ा ख़बरें