स्वच्छता अभियान चलाकर की गई साफ सफाई
केतार से प्रदीप चन्द्रवंशी की रिपोर्ट: केतार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान “एक दिन- एक समय -एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर व पंचायत भवन में रविवार को बीडीओ मुकेश मछुआ मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रमोद कुमार सहित समिति के सभी लोगों के द्वारा किया गया साफ सफाई गांव के गली मोहल्ले चौक व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एवं पंचायत भवन पर स्वच्छता अभियान के उपलक्ष में मुखिया प्रमोद कुमार के द्वारा पौधा का वितरण किया।
स्वच्छता अभियान पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि एक साथ,एक प्रयास स्वच्छ,सुंदर और श्रेष्ठ भारत के लिए सभी को साथ मिलकर अपने गांवों-शहरों और आस-पास के सार्वजनिक स्थलों की सफ़ाई करनी चाहिए। स्वच्छ भारत ही पूज्य बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश की जनता स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दे रही है।देश भर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर जनजागरण का कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता अभियान एक घंटे,एक दिन,एक सप्ताह,एक महीने का नहीं बल्कि आजीवन चलने वाला जन आंदोलन है।सभी को जीवन में स्वच्छता के महत्व को एक खास जगह देनी चाहिए। लोगों को अपनी जीवन शैली में स्वच्छ आदतों को शामिल करना चाहिए।
मौके पर बीडीओ मुकेश मछुआ, मुखिया प्रमोद कुमार, शिक्षक दीनानाथ मेहता, राजनाथ राम, इजहार आलम, बीरबल राम, पुटस बैठा, दिलीप बैठा, दिलीप गुप्ता, श्याम सुन्दर गुप्ता, राजू कुमार, विनोद प्रसाद, अवध ठाकुर, रामविचार साहू हेमंत पाठक, अर्जुन पाठक, मुकुंद बैध, बिगन साह अन्य उपस्थित थे।