गोपीकांदर (दुमका) : आज बुधवार को गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर काजीकेंद मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई।राहगीरों ने गोपीकांदर पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज करमाली ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक और शव को कब्जे में लेकर थाना लाया है।थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड के माध्यम से हो गई है। युवक का नाम पौलुस टुडू है। वह पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त एक होंडा कंपनी की बाइक नंबर जेएच 16 एच 0979 बरामद किया है।आंशका जतायी जा रही कि बुधवार के सुबह युवक बाइक से दुमका जाने के क्रम में काजीकेंद मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया है।
आमने-सामने की टक्कर होने के कारण युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत दुर्घटनास्थल पर हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।