एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़े कोडरमा वन प्रमंडल कार्यालय के दो कर्मी

कोडरमा वन प्रमंडल कार्यालय के दो कर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने धर दबोचा। हजारीबाग से पप्पु कुमार ने रिपोर्ट दी है कि कोडरमा वन प्रमंडल कार्यालय के दो कर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम को रिश्वत की रकम लेते गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

हालांकि इन कर्मियों के पास से नगदी रुपया बरामद नही हुआ है, लेकिन हांथ में रंग उभरा है। एसीबी की टीम गिरफ्तार दोनों कर्मियों कोडरमा में गुप्त ठिकाने पर ले जाकर पूछताक्ष कर रही है।

जिन दो कर्मियों को एसीबी ने गिरफ्तार किया है, उनमें क्लर्क नीरव सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर ललन मिश्रा का नाम सामने आया है। बता दें कि खदान लीज पर देने को लेकर एनओसी के लिए लीज धारक से पैसे की मांग की थी। हालांकि कितनी रकम मांगी गई थी, इस बात का खुलासा नही हुआ है।

Next Post

गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर प्रकाश सहाय व महासचिव पद पर चुन्नूकांत का कब्जा बरकरार

Sat Aug 19 , 2023
गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ पर […]
chunnukant-continue-4th-time-in-bar-council-giridih

ताज़ा ख़बरें