एसएनएस24न्यूज,
हजारीबाग : कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को एसीबी की टीम ने घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय शहर में विज्ञापन लगाने वाली एजेंसी के संवेदक से टेंडर होने के बाद पेपर साइन करने की एवज में 50 हजार रुपए घूस की मांग की थी। इस मामले को लेकर विज्ञापन लगाने वाली एजेंसी गायत्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पप्पू कुमार सिंह ने इसकी शिकायत की थी।
जिसके बाद मामले की जांच की गई और घुस मांगे जाने की पुष्टि होने पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए घूस लेते सिटी मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ा। पकड़े जाने के बाद प्रशांत भारतीय के ड्रावर से 25 हजार रुपये भी बरामद कर दिए गए। हालांकि पकड़े जाने के बाद सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय एसीबी की अधिकारियों से उलझ पड़ा और भागने के प्रयास में एसीबी की टीम के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। हालांकि बाद में एसीबी की टीम सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई है।
एसीबी एसपी रिजवी अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की जानकारी मिली थी कि काम के बदले पैसे की मांग की गई थी । सत्यापन में जानकारी सही पाई गई तब करवाई करते हुए घुस में मांगे गए 50 हजार रुपए की पहली किश्त 25 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की करवाई करते हुए मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा ।