पेटरवार तेनु रोड पर हादसा, सोलह चक्का ट्रक जल कर खाक

तेनुघाट: बोकारो जिले के पेटरवार तेनुघाट रोड मे उलगड्डा के नजदीक एक सोलह चक्का ट्रक जल कर खाक हुआ । ट्रक ड्राइवर के अनुसार रात्रि मे रांची से गिरिडीह जाने के क्रम मे पेटरवार तेनु रोड़ मे यह हादसा हो गया । हादसे मे ट्रक का पूरा आगे का हिस्सा जल कर खाक हो गया । वहीं जलने के दौरान गाड़ी आगे महुआ पेड़ मे टक्करा गया । वही ड्राइवर ने बताया किसी तरह जान माल का नुकशान नहीं हुआ है क्योंकि ट्रक खाली था । नुकसान मे ट्रक जल कर खाक हो गई । इसकी सुचना स्थानीय थाना को दी गई, वहीं थाना प्रभारी आशीष कुमार, सहायक प्रशांत कुमार घटना स्थल पर दल -बल के साथ पहुचे । घटना स्थल पर पहुंचने के बाद दमकल को सूचना दी, सुचना उपरांत दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाई । लेकिन तब तक गाड़ी जल कर खाक हो गई थी ।

वही गाड़ी ड्राइवर ने बताया गाड़ी मालिक संतोष कुमार पाण्डेय को खबर दे दी गई है । गाड़ी मालिक बोकारो के रहने वाले बताये जाते है । गाड़ी नम्बर JH 09 BA 2140 है । वही गाड़ी मालिक के द्वारा अभी तक थाने मे किसी तरह क आवेदन घटना के बारे मे नहीं दिया गया है ।

Next Post

7 नवम्बर को हजारों की संख्या मे लोगो का होगा जुटान- बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति

Tue Oct 31 , 2023
तेनुघाट: अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।