बिना विनिर्दिष्ट चेतावनी वाला सिगरेट बेचा तो होगी कार्रवाई

■ सभी दुकानदार वैधानिक चेतावनी वाला पोस्टर अपने दुकान पर लगाये

■ बिना विनिर्दिष्ट चेतावनी वाला सिगरेट बेचा तो होगी कार्रवाई

■ सिगरेट के विज्ञापन का पोस्टर लगाना कोटपा की धारा 5 का उल्लंघन है

बोकारो :- आज दिनांक 26 अक्टूबर, 2023 को नियमित जांच अभियान के दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (COTPA-2003) की धारा 4 व ए. 6बी व ई-सिगरेट के तहत छापामारी सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड, दुन्दी मार्केट व बस स्टैण्ड बोकारो में की गई। छापामारी के दौरान कुल 57 दुकानों की जांच की गई, जिसमें जो भी व्यक्ति व दुकानदार कोटपा कानून का उल्लंघन करते हुए पाया, उसको कोटपा 2003 की धारा 4, 6ए एवं 6बी के अन्तर्गत कुल 16 दुकानों व व्यक्तियों का चालान काटकर 2140 रू अर्थदंड की वसूली की गई।

जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा 2003 की धारा 6ए का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु छापामारी की जा रही है। जिला परामर्शी के अनुसार वैसे सभी विक्रेता/ दुकानदार जिन्हों ने कोटपा 2003 की धारा 6 ए में वर्णित प्रावधानों के आलोक में वैधानिक चेतावनी याले बोर्ड (आकार एवं मापदण्ड) के अनुरूप प्रमुखता से प्रदर्शन किया जाना अनिवार्य हैं जो लोग बोर्ड नही लगाये है उन्हें कोटपा 2003 की धारा 6 के तहत 200 रु तक की चालान की जा सकती है।

■ बैधानिक चेतावनी याला बोर्ड निम्न है :-

कोटपा 2003 की धारा 7 की उपधारा (2) के अनुसरण के तहत झारखण्ड राज्य में विनिर्दिष्ट चेतावनी ( कैंसर वाला चित्र) के बिना किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद / सिगरेट / खुली सिगरेट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। उक्त अधिनियम की धारा-7 की उपधारा-2 का उल्लंघन कोटपा 2003 की धारा 20 के अन्तर्गत दन्डनीय अपराध है। इस लिये सभी दुकानदारो को चेतावनी दी जाती है कि सिंगल सिगरेट (Loose Cigarettes) की विक्री न करें अन्यथा कोटपा 2003 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जायेगी।

■ अपने दुकानों पर सिगरेट वाला प्रचार प्रसार का पोस्टर न लगवायें-

जिला परामर्शी द्वारा बताया गया कि कोटपा 2003 की धारा 5 के अन्तर्गत किसी भी तम्बाकू उत्पाद का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापन करना प्रतिबन्धित है। बार बार दुकानदार को चेतावनी देने के बाद भी कुछ दुकानदार अभी भी तम्बाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार कर रहे है जो कि कोटपा 2003 की धारा 5 का उल्लंघन है। ऐसे सभी दुकानदारों को चेतावनी दी जाती है कि वह अपने दुकानों पर सिगरेट वाला प्रचार प्रसार का पोस्टर न लगवायें अन्यथा कम्पलेन फाईल करते हुए कानूनी कारवाई की जायेगी।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो० असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, सिटी थाना की गणती बल साथ में उपस्थित थे।

Next Post

27 अक्टूबर 2023 को प्रारूप मतदाता सूची का किया जाएगा प्रकाशन

Thu Oct 26 , 2023
डीईओ सह डीसी ने विभिन्न […]

ताज़ा ख़बरें