कोनार नदी से पेयजलापूर्ति योजना की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

गोमिया: गोमिया व पलिहारी गुरुडीह पंचायत में कोनार नदी से पेयजलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर मंगलवार की शाम  विधायक डा लंबोदर महतो व जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज को फूलमाला पहनाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया. वहीं विधायक व जिप सदस्य की उपस्थिति में गोमिया बस्ती में गाजे बाजे के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया. इस दौरान विधायक डा लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया व पलिहारी गुरुडीह में कोनार नदी से पेयजलापूर्ति कराने के लिए वर्षो से प्रयासरत थे. अब इस योजना के लिए चार करोड़ पचास लाख अठहत्तर हजार एकानवे रुपए की लागत पर पेयजलापूर्ति योजना का कार्य होगा. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही क्षेत्र के लोगों को कोनार नदी का स्वच्छ पेयजल पाइप लाइन के द्वारा उपलब्ध होगा. इस योजना के लिए झारखंड विधानसभा में कई बार इस मामले को उठाया और मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व संबंधित पदाधिकारियों से भी मिला. इसी प्रकार पिछले दिनों महामहिम राज्यपाल से भी मिला था. कहा कि यह पेयजलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिलना क्षेत्र के लोगों की मेहनत की देन है.
जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज ने कहा कि गोमिया व पलिहारी गुरुडीह पंचायत के लोग स्वच्छ पेयजल की किल्लत झेल रहे थे. लेकिन अब योजना की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर लोगों को कोनार नदी से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री सहित विभागीय अधिकारियों व उपायुक्त से ग्रामीणों के साथ मिला था और अब पेयजलापूर्ति योजना की स्वीकृति मिलने पर लोगों में खुशी का माहौल है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, पेयजल व स्वच्छता विभाग के विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, प्रभु स्वर्णकार, किशोर साव, प्रदीप रवानी, किशोर वर्मन,राजेंद्र रजक,धनेश्वर साव, रविंद्र प्रसाद, प्रो दिनेश्वर स्वर्णकार,दीपक कुमार, रविशन टुडू, केदार रवानी, बसंत जायसवाल, सुखदेव प्रसाद, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Post

महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का बोकारो में स्वागत

Tue Oct 17 , 2023
  महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।