एकलव्य विधालय के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप

गोपीकांदर के कल्याणपुर में बनाएं जा रहे एकलव्य विधालय के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप

ग्रामीणों ने संवेदक व संबंधित विभाग पर लगाया तय मानकों के मुताबिक कार्य नहीं करने एवं सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य कराने का आरोप

गोपीकांदर(दुमका) : गोपीकांदर प्रखंड के कल्याणपुर गांव में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है|निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने एवं सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया जा रहा है।कल्याणपुर गांव के ग्रामीणों ने संवेदक पर दबंगई करने का आरोप लगाया है।मजदूर बाबूधन किस्कू ने आरोप लगाया है कि पिलर के लिए खोदे गए नींव में डस्ट और बालू के जगह बड़े-बड़े पत्थरों को भरा जा रहा है। इससे पिलर सुरक्षित नहीं है।बोल्डर भरने के कारण पिलर के किनारे खाली जगह रह जाता है। पिलर के लिए ब्लास्टिंग किए गए पत्थरों को ही फिलिंग कार्य में लगाया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया है कि पिलर निर्माण एवं जोड़ाई में बालू और पत्थर के डस्ट का उपयोग किया जा रहा है।हर जगह स्टोन चिप्स, बालू और सीमेंट का मिश्रण कर जोड़ाई व पिलर का निर्माण किया जाता है,लेकिन एकलव्य विधालय के निर्माण कार्य में डस्ट और बालू का मिश्रण तैयार किया जाता है।गांव के प्रणिक संतोष हेम्ब्रम ने बताया कि सरिया में बगैर रिंग बांधे ही पिलर ढाला जा रहा है।उन्होंने संवेदक पर आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का विरोध करने या शिकायत करने पर संवेदक द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है|संवेदक का कहना है कि यदि इस मामले में शिकायत की या ज्यादा नियम कानून दिखाया तो थाना में केस दर्ज कर दिया जाएगा। प्रणिक ने बताया कि नियमानुसार एकलव्य विधालय का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने संवेदक पर सैकड़ों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य की देखरेख कर लिए दो अभियंता मौजूद है। निर्माण कार्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।हर सवाल का जवाब देने से बचते रहे।

पिलर के लिए संवेदक ने विस्फोटक लगाकर किया ब्लास्टिंग

स्थानीय लोगों के मुताबिक एकलव्य विद्यालय के नींव के लिए ब्लास्टिंग किया गया।गांव के प्रणिक ने आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से संवेदक ने विस्फोटक का जुगाड़ कर ब्लास्टिंग कर दिया। संवेदक ने ग्रामीणों को बगैर सूचना दिए ही ब्लास्टिंग की। पिलर ढालने के लिए गड्ढा खोदने में दिक्कत हो रही थी,इसी बीच संवेदक ने अलग-अलग दो दिन विस्फोटक लगाकर ब्लास्टिंग कर दिया। अलग-अलग जगह बारूद को बिछाया गया और ब्लास्टिंग की गई। इस दौरान कोई दुर्घटना हो सकती थी,लेकिन संवेदक ने किसी की परवाह नहीं की।

सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है निर्माण कार्य

करोड़ों की लागत से एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य में मजदूरों के सुरक्षा के खिलवाड़ किया जा रहा है। एक भी मजदूरों को जूता,हेलमेट, ग्लब्स सहित अन्य सुरक्षा कीट नहीं दिया गया|सुरक्षा मानकों को नजर अंदाज किया जा रहा है।कुछ दिन पूर्व कार्य में लगे मजदूर संजय हेम्ब्रम के पैर में गहरी चोट लगी और उन्हें बाहर के अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। आरोप है कि निर्माण कार्य रात के अंधेरे में भी किया जाता है।

अनियमितता बर्दास्त नहीं तो मजदूरी नहीं

कल्याणपुर गांव निवासी बुदी टुडू ने कार्य करा रहे संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय निर्माण हेतु जमीन देने के बाद भी कल्याणपुर गांव के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। बाहरी मजदूर और मिस्त्री से काम करवाया जा रहा है। मजदूरों से भेद-भाव किया जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि बाहरी मजदूरों को ज्यादा और गांव के मजदूरों को कम दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि गांव के मजदूर काम करते हैं तो संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता बर्दास्त नहीं करेंगे शायद इसलिए गांव के मजदूरों से मजदूरी नहीं करायी जा रही है। वहीं एकलव्य विधालय निर्माण कार्य में बिना माइनिंग चालान के अवैध बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है|एनजीटी के समय अवैध बालू भंडार कर रखा गया था।

मामले में कल्याणपुर गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने पर संवेदक के खिलाफ विरोध जताया है।ग्रामीणों ने बाहरी मजदूरों को काम में लगाने,निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने,नियमों को ताक पर रखकर निर्माण करने,बगैर सूचना पट्ट लगाए निर्माण करने, कमजोर सरिया लगाने,पिलर के लिए अवैध तरीके से ब्लास्टिंग करने पर रोष जताया है।बैठक के दौरान निर्मल सोरेन,दिलिप टुडू,सोम मुर्मू,प्रेमनाथ टुडू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Post

शहरी क्षेत्र से बालू का उठाव ना करें : सुदिव्य

Thu Nov 16 , 2023
शहरी क्षेत्र से बालू का […]

ताज़ा ख़बरें