मानकीकरण समिति में अब शामिल होंगे सभी श्रमिक संगठनों के वैकल्पिक सदस्य

मानकीकरण समिति में अब शामिल होंगे सभी श्रमिक संगठनों के वैकल्पिक सदस्य

सेवानिवृत्त कर्मचारी का बकाया एरियर्स तथा सालाना बोनस का भुगतान जल्द किया जाए

नई दिल्ली : नई दिल्ली में मंगलवार को कोल इंडिया जेबीसीसीआई-ग्यारह की मानकीकरण कमेटी ( Standardization Committee meeting) की बैठक संपन्न हुई। यहां सीआईएल प्रबंधन एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। जेबीसीसीआई-XI की मानकीकरण समिति में सभी श्रमिक संगठनों के अल्‍टरनेट मेंबर (वैकल्पिक सदस्य) को शामिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्‍यक्षता कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन कर रहे थे।

बैठक में लिए गए अन्य निर्णय :

# ठेका मजदूरों को एचपीसी/ मिनिमम वेजेस और पीएलआर/बोनस देने संबंधी मांग पर प्रबंधन द्वारा 17 अक्टूबर, 2023 को सीएमडी बैठक में चर्चा कर कमेटी का गठन कर लिया गया है। कमेटी अपनी रिपोर्ट इसी साल दिसम्बर को देगी।

# टेक्निकल सब कमेटी का गठन किया गया। इसमें कैडर स्कीम संबंधी सभी आवश्यक प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा कर मानकीकरण समिति बैठक में मजदूर हित में निर्णय लिए जाएंगे।

# ठेका मजदूर के एचपीसी वेजेस मॉनिटरिंग करने हेतु सब कमेटी का गठन किया।

# जेबीसीसीई- XI समझौते के अनुसार सभी एलाउंस (पितृत्व अवकाश, सामाजिक सुरक्षा, भारत भ्रमण, स्टडी लीव, विकलांग कर्मचारी का वाहन भत्ता, आवास भत्ता, लीव, पेड हॉलीडे इत्यादि लागू करने हेतु एक सप्ताह के भीतर आईआई जारी किया जाएगा।

# सेवानिवृत्त कर्मचारी का बकाया एरियर्स तथा सालाना बोनस का भुगतान जल्द किया जाएगा। OT सीलिंग 58,775 रुपए किया गया है।

# सीपीआरएमएस (एनई) बीमारी इलाज के लिए पूर्व की तरह 25000 $ 25000 पति-पत्नी के प्रति वर्ष भुगतान हेतु जल्द ही कार्यालय आदेश जारी किया जाएगा।

# आश्रित रोजगार हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाएगा।

# सरप्लस आवास सेवानिवृत्त कामगार/ ठेका मजदूर को आवंटित करने हेतु ज्वाइंट कमेटी का गठन कर जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

अगली बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

विज्ञापन

Next Post

सचिव के द्वारा बालश्रम, बाल विवाह, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में भी दी गई जानकारी

Tue Nov 14 , 2023
100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह […]

ताज़ा ख़बरें