मानवाधिकार की रक्षा के लिए दुनिया को नसीहत देता है अमेरिका :इफ्तेखार महमूद

गोमिया:- झारखंड आंदोलनकारी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जनअभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद ने कहा है कि अमेरिका मानवाधिकार पर हर साल रिपोर्ट जारी करता है और मानव अधिकार की रक्षा के लिए दुनिया को नसीहत देता है, किंतु पिछले तेरह दिनों से अमेरिका के पक्षपात के कारण फिलिस्तीन और इजराइल में मानव अधिकार पर लगातार हमल हो रहा है, युद्ध-अपराध हो रहा है, अस्पतालों पर भी हमला करके आम लोगों को मारा जा रहा है। कहा कि यदि अमेरिका निष्पक्ष हस्ताक्षेप किया होता तो फिलिस्तीनऔर इजरायल में मार डाले गये हजारों लोगों की जान बच सकती थी। कम से कम अमेरिका का पिछला करीब साठ साल का इतिहास काफी काफी दागदार रहा है। हमारा आधा काश्मीर अमेरिका के ही कारण पाकिस्तान के दखल कब्जे में है।
श्री महमूद ने कहा कि हमास घोषित आतंकवादी संगठन है,किंतु इजराइल का प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तो आतंकवादी नहीं हैं। फिर उनके तरफ से आतंकवादी कार्रवाई लगातार क्यों की जा रही है। सिविलियन इलाक़े पर ,रास्ता में चलते लोगों पर गोला गिरना युद्ध के सामान्य नियमों का खुला उल्लंघन है। राजतंत्र में भी दो राजाओं के युद्ध में प्रजा पर हमला नहीं किया जाता था। लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री द्वारा गाजा के बस्तियों में, रास्ता में चल रहे लोगों पर रॉकेट दागे जाने का दर्जनों उदाहरण हैं।श्री महमूद ने विश्व समुदाय से इजरायल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू को युद्ध अपराधी घोषित करने का अपील किया है।

Next Post

सभी पूजा-समिति आपदा-प्रबंधन प्राधिकार द्वारा जारी सुरक्षा-निर्देशों का करें पालन

Thu Oct 19 , 2023
  पूजा समिति जिला आपदा […]

ताज़ा ख़बरें