आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर चतरो चट्टी में भूमि विवाद

अधिकारियों ने समझा बूझकर मामले को कराया शांत

गोमिया : अनुमंडल के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के चतरो चट्टी पंचायत स्थित नई टोला में बरसों पूर्व बनी आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। साथ ही आंगनबाड़ी के समीप गांव को बिजली पूर्ति करने के लिए दो ट्रांसफार्मर भी लगे हुए हैं, जिससे बच्चो को हो सकता है खतरा। उक्त बातें मुखिया महादेव महतो ने कही। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चे आते हैं, स्थिति ऐसी है कि कभी भी घटना घट सकती है इसलिए विभाग द्वारा उसके जगह पर जमीन चिन्हित कर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण बच्चों के भविष्य के लिए चाहते है। किंतु विशेष समुदाय के लोग भ्रमित होकर उस कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं। अधिकारियों और ग्रामीणों को भ्रमित कर रहे कि मैं निजी भवन बना रहा हूं। जबकि वह जमीन गैरमजरूआ है। वर्ष 2020 में ही भवन निर्माण के लिए उक्त जमीन का NOC लिया गया है। उसके बाद इस योजना की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के बन जाने से सभी समुदाय के बच्चे यहां पर पढ़ने आएंगे। श्री महतो ने कहा कि मेरे विरुद्ध गोमियां अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि प्रशासन निष्पक्ष जांच करा कर योजना को पूरा कराने में मदद करे ताकि गांव के छोटे बच्चों को इसका लाभ मिल सके।

वही विशेष समुदाय के लोगों ने नये आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के संबंध में कहा कि केन्द्र को दूसरी जगह बनाने का काम करे. जांच में आये कर्मचारी जानकी प्रसाद ने कहा कि वह वरीय अधिकारियों को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। वही दोनो ओर से मामला बढ़ता देख चतरो चट्टी थाना प्रभारी को सूचना दी गई। थाना प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बूझाकर मामला को शांत किया।

Next Post

अपराधियों के गिरोह ने वाहनों में लगायी आग

Thu Oct 12 , 2023
हजारीबाग से पप्पु कुमार की […]

ताज़ा ख़बरें