धनबाद : बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के धनबाद में धनबाद शाखा 2,3 और 4 गोविंदपुर का आम वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में आए नेताओं ने अपने-अपने वक्तव्य को रखा। इन चार शाखाओं से लगभग सैकड़ों साथियों ने भाग लिया। महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल ने कहा कि एलआईसी देश कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ है ।उन्होंने कहा कि 5 करोड़ की पूंजी से प्रारंभ होकर 52 लाख करोड़ की संपति अर्जित की।जोनल अध्यक्ष कॉम प्रदीप मुखर्जी ने बताया कि आज संगठन के लिए इतना अच्छा हमारा वेतन वृद्धि हुआ अब हमारा भर्ती के लिए आंदोलन जारी है और और यह आंदोलन चलता रहेगा जब तक क्लास 3, 4 का भर्ती नहीं हो जाता। 11 फरवरी को मास डेपुटेशन होगा सभी शाखाओ में, और 20 फरवरी को 1 घंटा का स्ट्राइक होगा।जोनल सेक्रेटरी कॉम त्रिदिनाथ डोरा ने अपना वक्तव्य में कहा कि हमारा संगठन बहुत ही मजबूत है सरकार के रवैया के कारण बीमा क्षेत्र में fdi 74% से 100% करने को सोच रहा है यह सवाल हमारा सरकार के सामने है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक साथ मिलकर के कार्य कर रही है प्राइवेट कंपनी को सरकार बढ़ावा देना चाहती है। एलआईसी के प्रीमियम से जीएसटी हटाने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा कई सारे एमपी ने जीएसटी के विरोध में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को अपना पत्र लिखा परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।निगम में बहाली के लिए हमें अपनी लड़ाई लड़नी है। संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के हमारे संगठन बहुत ही मजबूत है और हर मुद्दे पर हम आंदोलन मैं शामिल होते हैं ।स्वीकृति एवं बहाली के लिए 1 घंटे का वर्कआउट स्ट्राइक हम लोग करेंगे। उसके अलावा फिर संघ के सुमित कुमार सिन्हा,कॉम महेंद्र किशोर प्रसाद,कॉम नरेश श्रीवास्तव,कॉम नीरज कुमार, कामरेड अमरजीत राजवंशी, आयोजन के संयोजक सह जॉइंट सेक्रेटरी नीरज कुमार थे मंच का संचालन अमरजीत राजवंशी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंत में निशेष कुमार ने किया।
बीमा कर्मचारी संघ धनबाद इकाई का वार्षिक आमसभा संपन्न
