धनबाद: एन एस यू आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के द्वारा रविवार 2 फरवरी को देश भर में जिला स्तर पे आर एस एस बेन डे मुहिम चालू की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिस तरह से आरएसएस विचारधारा से लिप्त नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गोली मारकर हत्या कर दिया था। इसको लेकर एनएसयूआई संगठन छात्रों के बीच जाकर गोष्टी करेंगे एवं उसके विरुद्ध में पोस्टर जारी कर एवं सभी विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के दीवारों, चौक चौराहों,पर पोस्टर चिपकाने का मुहिम शुरू की गई।इसी के तहत आज धनबाद परिसदन में यह मुहीम चालू की गई और आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय तथा कॉलेज में जाकर छात्रों के बीच इस संदेश को मजबूती से देने का कार्य किया जाएगा। ताकि छात्रों को भी आरएसएस की विचारधारा और तुच्छ मानसिकता के विषय में जानकारी प्राप्त हो। किस प्रकार यह लोग देश के वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक उड़ाने का कार्य कर रहे हैं और यह भारत के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। प्रदेश सचिव रवि पासवान ने कहा आरएसएस की मानसिकता हमेशा से देश विरोधी रहा है और यह केवल देश में धर्म और संप्रदाय के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं और भारत की आजादी और संप्रभुता के लिए आरएसएस एक बहुत बड़ा खतरा है।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश सचिव रवि पासवान ने किया। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, प्रदेश सचिव आकाश प्रमाणिक, और धनबाद जिला सह प्रभारी प्रिया गुप्ता,राज रंजन सिंह, साहिल अली, सन्नी सिंह, आयुष सिंह, जयप्रकाश यादव,रौशन कुमार, श्यूम खान,सैफ अंसारी,देवांश शर्मा,शाहबाज खान,अमन अंसारी,आहान खान,मोहम्मद अलीक,अभिषेक कुमार,हर्ष सिंह शहीद दर्जनों एनएसयूआई के साथी मौजूद थे।
राष्ट्रविरोधी आरएसएस को तत्काल पूरे भारत में बैन किया जाए : एनएसयूआई
