तेनुघाट इंटर कालेज में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी का मोटर साइकिल चोरी
तेनुघाट – तेनुघाट इंटर कालेज में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी का मोटर साइकिल चोरी। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जेबरा निवासी भोला भोगता ने तेनुघाट ओपी में ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अपनी मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोगता ने बताया कि उसका भतीजा 11 वीं जैक बोर्ड की परीक्षा देने तेनुघाट इंटर कॉलेज में पड़े सेंटर में साढ़े दस बजे गया था और सेंटर के बाहर अपना मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस ब्लैक कलर का गाड़ी संख्या J H 0 9 A C -6764 खड़ा किया। परीक्षा खत्म होने के बाद जिस जगह गाड़ी खड़ा किया था तो गाड़ी नहीं था ,काफी खोज बिन करने के बाद भी नहीं पता चल रह है। इसकी जानकारी तेनुघाट ओपी दी गई। ओपी प्रभारी छटन महतो ने कहा मोटर साइकिल चोरी का आवेदन तो आया है पुलिस जांच में लगी है।