तेनुघाट इंटर कालेज में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी का मोटर साइकिल चोरी

तेनुघाट इंटर कालेज में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी का मोटर साइकिल चोरी

 

 

तेनुघाट – तेनुघाट इंटर कालेज में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी का मोटर साइकिल चोरी। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जेबरा निवासी भोला भोगता ने तेनुघाट ओपी में ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अपनी मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोगता ने बताया कि उसका भतीजा 11 वीं जैक बोर्ड की परीक्षा देने तेनुघाट इंटर कॉलेज में पड़े सेंटर में साढ़े दस बजे गया था और सेंटर के बाहर अपना मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस ब्लैक कलर का गाड़ी संख्या J H 0 9 A C -6764 खड़ा किया। परीक्षा खत्म होने के बाद जिस जगह गाड़ी खड़ा किया था तो गाड़ी नहीं था ,काफी खोज बिन करने के बाद भी नहीं पता चल रह है। इसकी जानकारी तेनुघाट ओपी दी गई। ओपी प्रभारी छटन महतो ने कहा मोटर साइकिल चोरी का आवेदन तो आया है पुलिस जांच में लगी है।

Next Post

भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, उत्पाद विभाग ने की छापेमारी

Wed May 21 , 2025
भारी मात्रा में अवैध विदेशी […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।