कमलापुर से 14 लाख रुपए समेत एटीएम मशीन उखाड़ ले गए अपराधी

बिजली का कनेक्शन काट सीसीटीवी को बंद कर दिया घटना को अंजाम

एसएनएस24न्यूज बेरमो :

बेरमो अनुमंडल के बोकारो-रामगढ़ मुख्यपथ बहादुरपुर के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के कमलापुर शाखा के बाहर लगा एटीएम मशीन चोर उखाड़ कर ले जाने में सफल रहे। आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने फोन कर शाखा प्रबंधक को सूचना दी। सूचना के बाद शाखा प्रबंधक मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते कसमार पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

बता दें कि बोकारो-रामगढ़ मुख्य पथ बहादुरपुर के पास बीती देर रात तीन नकाबपोश अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के कमलापुर शाखा के बाहर एटीएम मशीन को उखाड़ कर चंपत हो गया। पुलिस की मानें तो एटीएम में लगभग 14 लाख रुपए था। सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर कैद ना हो, इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बिजली का कनेक्शन काट दिया था। जब पूरी तरह से सीसीटीवी का द्वार काम करना बंद कर दिया, तब चोरों ने एटीएम को उखाड़ कर ट्रॉली के माध्यम से उसे सड़क किनारे ले जाकर गाड़ी में लाद कर ले गए।

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद साजिद ने बताया कि वह अमूमन रात को बाहर खड़ी अपनी गाड़ी को देखने के लिए उठते हैं। आज लगभग साढ़े तीन से 4 बजे के बीच जब वह उठा तो देखा कि तीन नकाबपोश व्यक्ति एक ट्राली में कुछ लेकर जा रहे थे। उसके बाद उसने फोन कर बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी। बैंक मैनेजर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम से पूरी मशीन ही गायब था। उसके बाद कसमार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मामले में थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय ने बताया कि घटना के बाद अगल-बगल के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजर के मुताबिक एटीएम में लगभग 14 लाख रुपए थे। उज्ज्वल पांडेय ने बताया कि कई बार बैंक को गार्ड रखने के लिए पत्राचार किया गया था। लेकिन एजेंसी के द्वारा गार्ड की तैनाती नहीं की गई थी।

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया झारखंड बांगाली समिति के जोनल सेमीनार में सर्वसम्मति से पारित 12 सूत्री मांग-पत्र

Mon Sep 4 , 2023
नाला/दुमका SNS 24 News संवाददाता […]

ताज़ा ख़बरें