गिरिडीह शहर में जगह-जगह पूजन स्थल पर आकर्षक पंडाल, प्रतिमाएं तथा लाइटिंग की सजावट
गिरिडीह : शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर पूरा गिरिडीह शहर दुर्गा पूजा के रंग में रंग गया है। सप्तमी पूजन तथा पट खुलने के साथ दुर्गा माता के दर्शन के बाद प्रत्येक पूजन स्थलों पर जहां पर वर्षों से दुर्गा पूजा होती आई है । वहां पर का नजारा देखने लायक है। जहां एक ओर मंदिर में भक्त जन बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन कर रहे हैं तथा पूजन कर रहे हैं । वहीं आकर्षक पंडाल आकर्षक लाइटिंग सजावट भी काफी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। कई पूजन स्थलों पर माता को श्रृंगार साथ सज्जा का सामान बंगाल कोलकाता से मंगाया गया है। श्रृंगार की वजह से प्रतिमाओं में चार चांद लग गया हैं। लोग माता की प्रतीमाओं सुंदरता को देखकर अभिभूत हैं। वहीं दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी पूरी कमर कस रखी है तथा इसे शांति पूर्ण संपन्न कराने में पूरी शिद्दत से जुटी हुई है । वहीं विभिन्न पूजा के समिति द्वारा भी काफी सहयोगात्मक रवैया अपनाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो ।