डी.ए.वी ढोरी में जगरूकता अभियान
बेरमो: डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,ढोरी के बच्चे मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है | इसी कड़ी में ‘ निर्वाचन साक्षरता क्लब ’ के बाल सदस्यों ने एक तथ्यपरक एकांकी का मंचन किया जिसमे पोलिंग बूथ ( मतदान केंद्र ) के परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया | बच्चों ने जन साधारण को मतदान करने का आह्वाहन किया |
इस कार्यक्रम की पटकथा, निर्देशन एवं प्रस्तुति की रुपरेखा शिक्षक सतीष सिंह ने तैयार किया था |
साथ ही साथ, बच्चों ने अपने-अपने मोहल्ले में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और निरंतर प्रयास कर रहे है |
इन कार्यक्रमो का सञ्चालन माननीय प्राचार्य श्री एस कुमार के निर्देशन में किया जा रहा है जिसमे क्लब के सदस्यों के अलावे शिक्षक एस के शर्मा, प्रभात कुमार सहाय, डॉ शिवेन्दु कुमार, डॉ एस बी नारायण, डी दत्ता, पी. एन. दास, एस के पाण्डेय, पंकज सिंह यादव, अनिल कुमार , वी के तिवारी, रोहित सिन्हा, कृति कुमारी, रिम्मी कुमारी पिंकी मल्लिक,शिवम सिंह ऑफिस क्लर्क बुल्लू प्रधान, संजय कुमार पटवा, आशीष कुमार पाण्डेय, मनीष राणा आदि का सहयोग रहा | प्राचार्य महोदय ने बच्चों एवं शिक्षकों की इस पहल को बहुत सराहा और उनकी प्रशंसा की |