बाबा बागेश्वर धाम के आगमन की तैयारियों को लेकर सनातनी युवाओं की अहम बैठक संपन्न

बाबा की अगवानी को 251 चार पहिया व 1008 दो पहिया वाहन पहुंचेंगे गिरिडीह एयरपोर्ट

SNS 24 News : गिरिडीह संवाददाता

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर सह कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के गिरिडीह आगमन को लेकर पूरे गिरिडीह के लोगों में उत्साह का माहौल है। उनके आगमन की तैयारियॉ अभी से शुरू हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को विभिन्न हिन्दु संगठनों से जुड़े सनातनी युवाओं की बैठक समाजसेवी सह भाजपा नेता विनोद सिन्हा के नेतृत्व में शहर के गॉधी चौक स्थित अशोका इंटरनेशनल में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंत्रणा हुई। कार्यक्रम में कोई त्रुटी न रह जाए, इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

उनके आगमन को लेकर अभी से प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों के सनातनी युवा अपने अपने स्तर से उनके आगमन की तैयारियों में जुटे हैं। बताते चलें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश 2 नवंबर को गिरिडीह के दुखिया महादेव आऐंगे। रॉची से गिरिडीह वह हेलिकॉप्टर मार्ग से आएगें। गिरिडीह एयरपोर्ट पर 251 फोर व्हीलर व 1008 टू व्हीलर उनकी अगवानी करेंगे। बताते चलें कि 2 नवंबर को बाबा बागेश्वर धाम दुखिया महादेव में कथा करेंगे । वहीं 3 नवंबर को उनका दिव्य दरबार लगेगा।

बैठक में मुख्य रूप से नवीन सिन्हा, रितेश सिन्हा, मिथुन चंद्रवंशी, शिवम श्रीवास्तव, संदीप देव,अभय झा,विवेक गुप्ता, पवन कंधवे, विक्की शर्मा, आकाश सिंह, अमीत कुमार, बीरू वर्मा, रोहित केशरी, पंकज कुमार, विशाल मंडल, राजेश विश्वकर्मा, लखन गुप्ता, संजीव कुमार, कुंदन सिंह, आयुष कुमार, कपिल देव, मोनू समेत काफी संख्या में युवा मौजूद थे।

Next Post

काठीकुंड थाना क्षेत्र के सलदाहा मुख्य मार्ग पर रानीपहाड़ी गांव के पास सड़क हादसा, दो की मौत

Thu Sep 7 , 2023
रिया रोजी यात्री बस की […]
saldaha-main-road-bus-accident-two-died

ताज़ा ख़बरें