पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना अपने अधिकार के लिए करेगा आंदोलन
आगामी 27 नवंबर को समाहरणालय के समक्ष धरना- प्रदर्शन,17 फरवरी 24 को गांधी मैदान में होगा महासम्मेलन
बैठक में तत्काल प्रभाव से जिला कमिटी को भंग करने की घोषणा
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: आज रविवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संथाल परगना की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष असीम मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। ज्ञात हो कि गत बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिला कमेटी द्वारा लगातार केंद्रीय कमेटी के निर्देश का पालन नहीं करने, लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने एवं कार्यक्रम के आय व्यय का लेखा जोखा में पारदर्शिता नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से जिला कमिटी को भंग कर दिया गया है। नए सिरे से संगठन का पुनर्गठन जिला से लेकर पंचायत स्तर पर करने का निर्णय लिया गया।इसके लिए प्रखंड दौरा का कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
कार्यकारी अध्यक्ष असीम मंडल ने बताया कि पूर्व में घोषित पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन की घोषित तिथि 14 नवंबर को दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर 17 फरवरी को गांधी मैदान में महासम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र यादव ने बताया कि 27 नवंबर दिन सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।इसकी तैयारी के लिए प्रत्येक प्रखंडों में प्रमुख चौक चौराहे पर प्रखंड कमिटी के अगुवाई में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
केंद्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातिगत जनगणना करा कर पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण की व्यवस्था करने की है।
बैठक में बुद्धि देवी मंच के शिवनारायण दर्वे,केंद्रीय महासचिव रंजीत जयसवाल,उपाध्यक्ष अजीत कुमार मांझी,बिहारी यादव,फोटिक चंद्र मांझी,शंकर कुमार,बबलू यादव, अमित कुमार मधुकर,तेज नारायण मंडल,जयकांत कुमार,विनोद कुमार यादव,जनसंग मंडल,नारायण बैध, अमूल्य पंजियारा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।