बाघमारा विधायक ने धनबाद एसएसपी पर उनकी हत्या कराये जाने की जतायी है आशंका

बाघमारा विधायक ने धनबाद एसएसपी पर उनकी हत्या कराये जाने की जतायी है आशंका

धनबाद : बाघमारा विधानसभा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद एसएसपी पर उनकी हत्या कराये जाने की संभावना व्यक्ति की है। साथ ही विधायक ने फिर किसी झूठे केस में फंसाये जाने की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा कि धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार से उन्हें जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि क्रिमिनल या किसी से गोली मरवा कर उनकी हत्या करायी जा सकती है.

धनबाद में मजदूरों की सभा में कोयला चोरी का मामला उठाने के बाद से फंसाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि हजारों हजार ट्रक कोयला चोरी को लेकर हमने सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया था और कार्रवाई की मांग की थी. राष्ट्र की संपत्ति की लूट मची हुई है. जिसका राजस्व राज्य के खजाने और जिला के कोष पर पड़ता है.

अवैध कोयला खनन के दौरान हजारों आदिवासियों और दलितों की जान गई है. साथ ही सैकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है. दर्जनों बार झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया।

विधायक ने कहा कि सरकार बनने के बाद दर्जनों बार मुझपर झूठा मुकदमा किया गया. दो बार जेल भी भेजा गया. हाल ही में व्यवसायी दीपक अग्रवाल के ऊपर हुई गोलीबारी के बाद पुलिस के गलत कारनामों को जनता के बीच लाने का काम भी किया था.धनबाद एसएसपी फिर फंसा सकते हैं।

विधायक ने कहा कि अपने अनुभव के माध्यम से पुलिस के गलत रवैये को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. इन सभी बातों को लेकर प्रशासन में हमारे प्रति काफी आक्रोश है. इसका नेतृत्व धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार कर रहे हैं.

Next Post

वाहन जांच के दौरान 2 लाख रुपये की जुर्माना वसूली

Tue Nov 7 , 2023
■ बालीडीह थाना क्षेत्र एवं […]

ताज़ा ख़बरें