बंदरजोरी में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना : तीन गिरफ्तार

दुमका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,बंदरजोरी में घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 अपराधी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार, दुमका पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए किया चोरी का माल खरीदने वाले स्वर्णकार को भी माल के साथ गिरफ्तार

SNS 24 News दुमका संवाददाता

बंदरजोरी में पंकज कुमार सिंह के घर का ताला तोड़कर आभूषण सहित अन्य सामानों की चोरी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में दुमका पुलिस ने कामयाबी हासिल की है साथ ही चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में एक स्वर्णकार को चोरी के माल के साथ पकड़ा है। मामले का उद्वेदन करते हुए दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र स्थित राजभवन के समीप बंदरजोरी के पंकज कुमार सिंह ने 3 सितंबर को अज्ञात चोरों के विरूद्ध घर में ताला तोड़कर चोरी करने से संबंधित मामला दर्ज कराया था। मामले के उद्वेदन के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

जांच पड़ताल के क्रम में टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान बंदर जोरी के ही तीन अपराधियों आकाश चालक, रोहित हरि एवं शंकर रजक को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा उनकी निशानदेही पर चोरी गए सोने का लॉकेट, घड़ी, मोबाइल, साड़ी, कृत्रिम जेवरात सहित कांड में प्रयुक्त सब्बल को बरामद करते हुए जप्त किया गया तथा चोरी गए सोने के दो नथ जो उपरोक्त तीनों ने बैजू वर्मा एंड संस गोल्डन अलंकार दुकान में बेच दिया था उसे उक्त दुकान से बरामद कर लिया गया साथ ही दुकान के संचालक रोहित राज वर्मा उर्फ गोल्डी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

छापेमारी टीम में दुमका सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार ठाकुर, सहायक अवर निरीक्षक गौतम मेहता, मुस्ताक आलम, मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Next Post

उपराजधानी में नहीं थम रहा पशु तस्करी का कारोबार

Sat Sep 9 , 2023
दुमका पुलिस की सख्ती के […]
shikaripara duma animal smuggling

ताज़ा ख़बरें