बापू और शास्त्री किये गए याद

हजारीबाग से पप्पु कुमार की रिपोर्ट: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर हजारीबाग समाहरणालय परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप-विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित समेत कई वरीय पदाधिकारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान हजारीबाग के उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. समाहरणालय परिसर में पुष्पांजलि देने के बाद कुम्हार-टोली स्थित गांधी स्मारक में भी पुष्पांजलि अर्पित किया गया. जिले में ख़ादी-मेला का आयोजन भी किया जा रहा है. उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि आज लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है. उन्हें भी नमन किया जा रहा है और श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.

Next Post

डी०ए०वी० ढोरी में गांधी जयंती मनाई गई

Mon Oct 2 , 2023
स्थानीय डी०ए०वी० ढोरी में गांधी […]

ताज़ा ख़बरें