राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर साहिबगंज में वृहद पैमाने पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
जिला एवं प्रखंड स्तर पर किया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण
साहिबगंज ब्यूरो रिपोर्ट: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत के लिए स्वच्छ भारत का सपना देखा था। उन्होंने कल्पना की थी की आजादी के बाद जैसे-जैसे हमारा देश तरक्की करेगा हम इस तरक्की में अपना हाथ भी बटाएंगें और अपनी देश को साफ रखने के लिए अपने गांव पंचायत,जिला,प्रखंड,शहर मोहल्ले को स्वच्छ रखना अपनी जिम्मेदारी समझेंगे।
बापू के इसी सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बृहत पैमाने पर चलाया गया,जिसके माध्यम से देश के सभी प्रखंड,पंचायत एवं जिलों में स्वच्छता अभियान,स्वच्छता शपथ,स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में साहिबगंज जिला भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम से पूरी तरह जुड़ा रहा| इस वर्ष कार्यक्रम की थीम कचड़ा मुक्त भारत रखा गया था।
कचरा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य है लिगसी वेस्ट स्थान को चिन्हित कर इसकी साफ सफाई की जाए एवं बच्चों में अपने विद्यालयों को साफ रखने की समझ बढ़े लोगों में अपने गांव पंचायत को साफ रखने की समझा बड़े तथा लोग प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को जाने|पर्यावरण की बेहतरीन के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करें |नदी के तटीय इलाकों के साफ-सफाई का महत्व जाने,हमारे स्थिति की तंत्र को बनाए रखने के लिए प्रदूषण के विभिन्न आयामों को समझे तथा इस पर अपनी भूमिका अदा करें|इसके अलावे सरकारी भवनों यथा पंचायत भवन कार्यालय आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय जैसे जगह पर भी हर कोई अपने-अपने स्तर से स्वच्छता के लिए प्रयासरत रहे।
इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गांव पंचायत के जनप्रतिनिधि,जिले के वरीय पदाधिकारियों ,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों,स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ,स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कर्मचारियों ,पंचायती राज के कर्मियों ने बढ़ चढ़कर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया एवं संकल्प लिया कि हम इस स्वच्छता पखवाड़ा के बाद भी अपने गांव मोहल्ले पंचायत को साफ रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आज 15 सितंबर से चले आ रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का समापन दिन रहा|जहां विभिन्न पंचायतो में भी स्वच्छता से संबंधित कई गतिविधियां चलाई गई| इसके अलावा प्रखंड एवं जिला स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया |इस क्रम में सभी के द्वारा बापू के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया गया।
वही सरकारी भवनों की साफ सफाई, सड़कों की साफ सफाई, स्वच्छता रैली आदि निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।