देश में धर्म और जाति के नाम पर नफरत और घृणा का वातावरण किया जा रहा है तैयार

वेस्ट बंगाल में झंडोत्तोलन।

barakar-flag-hoistin-ceremony
बराकर रेलवे-स्टेशन के बाहर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मूर्ति, मनबड़िया बराकर स्थित तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर तथा बलतोड़िया बराकर स्थित डाक्टर राममनोहर विद्यापीठ, मिर्जा गालिब स्कूल बलतोड़िया बराकर में स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

barakar-flag-hoistin-ceremony

मौके पर झंडोत्तोलन करने के बाद आयोजित समारोहों को संबोधित करते हुए जनता दल यू वेस्ट बंगाल के महासचिव जनता मजदूर संघ के सुभाष सिंह ने कहा कि आज देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, गरीबी, बेबसी लोगों की जिन्दगी को बेहाल कर दिया है।

राज सत्ता में बैठे लोग सत्ता में आने के लिए देश में धर्म और जाति के नाम पर नफरत और घृणा का वातावरण तैयार कर रहा जो काफी खतरनाक है। राजनीति देश की समस्यायों के समाधान के लिए नहीं हो रही है। उन्माद, नफरत तथा घृणा चरम पर है।

Next Post

उपायुक्त ने किया बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

Wed Aug 16 , 2023
उपराजधानी दुमका को बाल विवाह […]
green-signle-by-dc-dumka-to-child-marriage-awareness-cart

ताज़ा ख़बरें