बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

गिरिडीह: बरनवाल सेवा सदन, गिरिडीह में बरनवाल सेवा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर लखन लाल बरनवाल, इंद्रजीत लाल, सुरेश बरनवाल, विजय बरनवाल, प्रदीप बरनवाल ने महाराजा अहिबरन के समक्ष संयुक्त रूप से दीप जलाकर माल्यार्पण किया। समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि 11अक्टूबर को झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा का प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, बोकारो में संपन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु लखन लाल बरनवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 40 मतों से परास्त कर विजयी हुए। लखन लाल बरनवाल के अध्यक्ष बनने पर झारखंड प्रदेश में हर्ष का माहौल है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बरनवाल सेवा समिति की ओर से अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ आदि भेंटकर सम्मानित किया गया।

मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड प्रदेश के बंधुओ ने जिस भरोसे पर मुझे चुना है, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूँगा। कहा कि समाज में फैली कुरीतियों, निर्धन एवं मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था, केंद्र में बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने का प्रयास आदि कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करूंगा।समारोह में काफी संख्या में समाज के पुरूष-महिला उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, सत्यदेव लाल, विनय कुमार बरनवाल, प्रवीण कुमार, राकेश रंजन, अजय कुमार, रितेश बरनवाल, आयुष राज, अमितेश गौरव, ललिता बरनवाल, जयप्रकाश बरनवाल, संजय मोदी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

कलश यात्रा के साथ नवरात्र पूजा शुरू, गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

Sun Oct 15 , 2023
गोमिया: शारदीय नवरात्र को लेकर […]

ताज़ा ख़बरें