कुंडहित (जामताड़ा) चंचल गिरी की रिपोर्ट:
गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने प्रखंड के अमलादही एवं बनकाठी पंचायत में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पोटो हो खेल मैदान के तहत दुर्गापुर में निर्माणाधीन चेंजिंग रूम एवं टॉयलेट निर्माण का निरीक्षण करते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित रोजगार सेवक को असमतल जमीन को समतल करने एवं पत्थरो को हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अमलादही गांव के लाभुक कैलाश मंडल एवं महेश्वर सोरेन के भूमि समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था, टेंट बनाने एवं समतल की गई भूमि पर फसल लगाने को कहा। बीडीओ श्री राजा ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलादही का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी,सीएल पंजी,एमडीएम एवं शौचालय आदि का निरीक्षण किया| मौके पर शिक्षकों को शौचालय को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया । साथ ही एमडीएम में सूची के अनुसार भोजन को देने का निर्देश दिया।
अमलादही में पीसीसी सड़क निर्माण का निरीक्षण किया गया। मौके पर लाभुक समिति को स्लोप बनाने एवं साइड में मिट्टी भराई का निर्देश दिया ।15 वें वित्त आयोग से निर्मित पेयजल कूप मरम्मती का निरक्षण कर जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ श्री राजा ने आंगनबाड़ी केंद्र अमलादही का भी निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में उपस्थित बच्चों से बातचीत की। मौके पर उन्होंने बच्चों को पोषणयुक्त खाना खिलाने का निर्देश संबंधित सेविका एवं सहायिका को दिया।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ श्री राजा के अलावे,प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी,मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप टोप्पो, 15वें वित के प्रखंड समन्वयक अनूप मंडल के अलावे संबंधित कनीय अभियंता,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।