उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनबांधी की मासिक गोष्ठी में BEEO ने दिए जरूरी निर्देश

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनबांधी में शिक्षकों शिक्षिकाओ की मासिक गोष्ठी का आयोजन

फतेहपुर (जामताड़ा) विपुल कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट: फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनबांधी परिसर में आज शुक्रवार को शिक्षक- शिक्षिकाओ की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने सभी विद्यालय के सचिवों को विद्यालय संचालन हेतु संबंधित आवश्यक जानकार दी|उसके बाद प्रयास कार्यक्रम,इ कल्याण छात्रवृत्ति, विद्यालय विकास राशि का खर्च, खरीदारी संबंधित कार्यों की समीक्षा की | उन्होंने विद्यालय सचिवों को विद्यालय के शत प्रतिशत बच्चों का नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय के सचिवों को विद्यालय में मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालित करने तथा प्रतिदिन 11 बजे तक एमडीएम का मैसेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के बच्चों के लिए बाल-संसद का गठन और प्रयास-पंजी का संधारण, रेल-कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक मूल्यांकन का निर्देश दिया| विद्यालय के बच्चों का शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक कागजात यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह विद्यालय के शिक्षक सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों के सचिव उपस्थित थे।

Next Post

गादीकोरैया के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर की गयी बच्चों की स्वास्थ्य जांच

Fri Oct 6 , 2023
गादीकोरैया स्थित नेताजी सुभाष चंद्र […]

ताज़ा ख़बरें