भारतीय संविधान में महिला-कल्याण के कानूनी प्रावधानों की कमी नहीं

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा महिलाओ के बीच किया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया पंपलेट का वितरण

गिरिडीह- झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26 सितंबर 2023 को जागरूकता शिविर का आयोजन स्वाधार गृह बेरगी में किया गया। सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सौरव कुमार गौतम के द्वारा इस कार्यक्रम को संबोधित करते ने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को माननीय झालसा, द्वारा 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम जिसे चार चरणों में चलाया जाना है की जानकारी दी गई। लगातार सभी प्रखंडों में उसे पर कार्यक्रम चल रहा है । जिसमें बच्चों महिलाओं पीड़ित अनुदान योजना से संबंध रखने वाले पर विशेष रूप से जागरूकता कर उसे लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। झालसा रांची के द्वारा लांच किए गए प्रोजेक्ट शिशु तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के हित एवं कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किसी महिला को यदि अधिवक्ता की जरूरत हो तो उन्हें सिर्फ एक आवेदन देने की आवश्यकता है उन्हें निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। जिला विधिक सेवा का अधिकार द्वारा लगातार सुदूरवर्ती क्षेत्र, ग्रामीण एवं अलग-अलग जगह पर जागरूकता शरीर का आयोजन किया जाता है ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के कानूनी प्रावधानों को समाहित किया गया है, पीड़ित अनुदान योजना का भी लाभ पीड़िता को दिया जाता है । ताकि वे अपने पुनर्वास में इसका इस्तेमाल कर सकें एवं समाज के साथ वह कंधा से कंधा मिलाकर चलें। यदि उन्हें इन सुविधाओं का लाभ ले पाने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो वह स्वयं व्यवहार न्यायालय गिरिडीह परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में भी पहुंचकर संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें उन योजनाओं का लाभ प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम को लीगल एड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता फैयाज अहमद एवं रंजीव कुमार रंजीव में भी संबोधित किया । इस दौरान मजदूरों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया। स्वाधार गृह की सुपरीटेंडेंट पूनम कौर सेन तथा काउंसलर रुचिका कुमारी कार्यक्रम में उपस्थित रही। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पारा लीगल वॉलिंटियर्स दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा, संतोष कुमार, सुनील कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन फ्रंट कार्यालय के पारा लीगल वालंटियर दिलीप कुमार ने किया।

Next Post

केतार के शिक्षक जो हमेशा हम सबको याद रहेंगे

Tue Sep 26 , 2023
सेवा निवृत शिक्षक का हुआ […]

ताज़ा ख़बरें