गिरिडीह: गिरिडीह नगरनिगम क्षेत्र के वार्ड 32 के बाल्टी कारखाना वाला रोड का बिजली तार जर्जर है । इसी प्रकार बिरसा मोहल्ला का भी हाल खस्ता है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। छोटी छोटी गाड़ी भी उस गली में जाना पसंद नहीं करते, हरेक दिन आपस में तार रगड़ खा के आस पास का तार जलता है । घर का समान शॉर्ट करता है, कई दिन रात अंधेरा रहता है। दोनो मोहल्ले वाले इसी को देख माले को याद किया । गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और गांडे प्रभारी सह किसान नेता राजेश यादव गाजी गली और बिरसा मोहल्ला पहुंचे । हालत देख बिजली विभाग पर भड़क गए, बोला एक सप्ताह में सुधार नहीं होगा तो आंदोलन होगा, 11000 का तार भी इस क्षेत्र में पहाड़ी डीह क्षेत्र में बड़ा प्रोबलम है जल्द बिजली विभाग ठीक करे। दोनो ने कहा कि बरवाडीह बाल्टी कारखाना के पीछे गाजी नगर वार्ड नंबर 32 पिछले कई महीनो से बिजली की समस्या है । जिसमें कितनी बार बिजली ऑफिस में आवेदन दिया गया । लेकिन सुनवाई एकदम नही होती कोई काम नही हो पाता है । केबल तार बार-बार जलता है यहां के पब्लिक जो है वह अपना पैसे लगाकर लाइन को बनाते हैं।
लेकिन बिजली ऑफिस से कोई इसका अभी तक निर्णय नहीं निकाला है कि हां इस मुसीबत से कैसे निकाला जाए । आज केबल जलकर गिर गया बाल बाल एक व्यक्ति बच गया । वरना उसके ऊपर ही वह तार गिर जाता तो अगर उसको कुछ होता तो क्या बिजली ऑफिस उसका जिम्मा लेगा। माले के नेता जो उसी मुहल्ले मे रहते है जिनका नाम नबाब है, उन्होंने कहा आम जनता परेशान है, गाजी गली वार्ड नंबर 32 नंबर वार्ड घटना है कई दिनों से बिजली की संकट यहां पर चल रही है । संजय, अशोक, नवाब, सोनू, जीशान, कलाम बाबू, साहिल, दानिश आदि लोग मौजूद थे।