बेरमो अनुमंडल कार्यालय में मनी दो महापुरषों की जयंती

तेनुघाट: अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में लालबहादुर शास्त्री जी की 115वी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जयंती 02अक्टुबर 2023 दिन सोमवार को बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव लालबहादुर शास्त्री जी की फोटो पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित किए। श्री शैलेश कुमार ने बताया कि महात्मा गांधी स्वास्थ्य साफ सफाई और त्याग ओर बलिदान को याद किया गया।

हमेशा सत्य ओर अहिंसा के तत्पर रहना चाहिए। वहीं लालबहादुर शास्त्री जी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शास्त्री जी भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री थे। कार्यकाल के दौरान नेहरु जी की मृत्यु हो जाने के कारण 9 जून 1964 में शास्त्री जी को इस पद पर मनोनित किया गया । इन्होने 1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के समय देश को संभाले रखा, और सेना को सही निर्देशन दिया ।इस अवसर पर राम नारायण वर्मा, हेमलाल यादव, संतोष श्रीवास्तव, विजय अंबस्ट, सहित कई अन्य मौजूद थे।

Next Post

तेनुघाट पंचायत में गांधी और शास्त्री जयंती मनी

Mon Oct 2 , 2023
तेनुघाट: तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम […]

ताज़ा ख़बरें