भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव के बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए लाठी एवं तलवार का दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण।

भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव के बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए लाठी एवं तलवार का दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण।

इस प्रयास का उद्देश्य शारीरिक क्षमता को बढ़ाना नहीं, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और मानसिक बल का विकास भी करना है – शेफाली गुप्ता।

प्राचीन भारत में आत्मरक्षा के लिए शस्त्र चलाने की परंपरा केवल युद्ध तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति, शिक्षा और अनुशासन का अभिन्न हिस्सा रही है। आज आवश्यकता है कि हम इस गौरवशाली परंपरा को पुनर्जीवित करें और नई पीढ़ी को इसके मूल्यों से जोड़ें। इसी उद्देश्य से भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणम संस्था की संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने वचन के अनुसार शहर के कोर्रा बाबूगांव चौक के समीप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बालिकाओं को लाठी एवं तलवार चलाने का  प्रशिक्षण देने के लिए संकल्पबद्ध है। यह प्रशिक्षण गुरुकुल के आचार्य जी के मार्गदर्शन व सान्निध्य में संपन्न होगा। प्रशिक्षण के लिए बालिकाओं का पंजीकरण उनके विद्यालय के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें गुरुकुल में आत्मरक्षा की इस पारंपरिक कला का विधिवत अभ्यास कराया जाएगा। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाना नहीं, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और मानसिक बल का विकास भी करना है। आइए, मिलकर हमारी बेटियों को सशक्त बनाएं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाएं।

Next Post

गोन्दवार गाँव के ग्रामीणों का थाना प्रभारी द्वारा आतंकवादी केस में फंसाने की धमकी, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत।

Wed May 21 , 2025
गोन्दवार गाँव के ग्रामीणों का […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।