– जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जिले के सभी इलाकों में निकला गया जुलूस
नरेश कुमार : बोकारो (झारखंड)
जिले भर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। मुस्लिम वर्ग के लोगों ने काफी धूमधाम से पर्व को मानते हुए खुशी का इजहार किया। हिंदू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब की तर्ज पर सभी को जश्नने ईद मिलादुन्नबी मिलाद के मौके पर मुबारकबाद दिए। जिले के सीवनडीह, डुमरो, हैसबातु, मखदुमपुर, गोड़ाबालीडीह वा सेक्टर 9 के कई विस्थापित क्षेत्र से भारी संख्या में जुलूस निकाली गई जो नया मोड़ तक आई और वापस लौट गई। इसी प्रकार बेरमो, फुसरो, नावाडीह, गोमिया, सड़म, तेनुघाट समेत कई क्षेत्रों में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाली गई। इस दौरान जुलूस के मद्दे नज़र बोकारो पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी और जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी।