बोकारो नदी लिंक नहर जीर्णोद्धार का शिलान्यास विधायक ने किया
गोमिया: प्रखण्ड के साडम लाल बांध स्थित बोकारो नदी लिंक नहर जीर्णोद्धार का शिलान्यास गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने मंगलवार को किया. इस मौके पर गोमियां विधायक ने कहा कि बोकारो नदी लिंक नहर के जीर्णोद्धार होने से इसकी आयु लंबी हो गई. आसपास के गांव के ग्रामीणों को पानी एवं सिंचाई के लिए सुविधा हो गई है. खासकर गर्मियों के दिनों में यहां के ग्रामीणों को यह लिंक नहर प्यास बुझाती है लोग अपने दिनचर्या का कार्य भी इस नहर के पानी से करते हैं इसके जीर्णोद्धार होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि इंद्रनाथ महतो, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, मोहन नायक, सोहित प्रसाद, युसूफ अंसारी, सिकंदर चंद्रवंशी, सहायक अभियंता निरंजन हसदा, कनीय अभियंता चंदन कुमार, कनीय अभियंता कुलदीप सिंह, कनीय अभियंता अशोक कुमार दास, पंकज जैन, लाल मोहम्मद सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.