मृतक के परिजनों ने किया हंगामा, कार्रवाई होने तक नहीं उठने दिया शव
बोकारो झारखंड से नरेश कुमार की रिपोर्ट: बोकारो सदर अस्पताल में निरंतर डॉक्टर के ऊपर सवाल उठते आए हैं। प्रसव के बाद महिला की मौत का आरोप सदर अस्पताल के डॉक्टर के ऊपर लगाया गया। परिजनों के अनुसार कल गुरुवार को बोकारो के दुंदीबाग निवासी राबड़ी देवी को प्रसव के लिए बोकारो सदर अस्पताल लाया गया था, जहां नॉर्मल डिलीवरी की बात कहने के बाद ऑपरेशन कर डिलीवरी कराया गया।
आज सुबह महिला की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें नर्स के द्वारा इंजेक्शन दिया गया। इसके कुछ देर बाद ही महिला का शरीर नीला पड़ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के पति गोलू कुमार ने बताया कि यहां टाइम पर डॉक्टर मौजूद नहीं रहते और इलाज में भी लापरवाही की गई, इसके चलते आज मेरी पत्नी की मौत हुई है। जब तक दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती हम अपनी पत्नी का शव नहीं उठाएंगे। वहीं परिजनों के हंगामा के बाद चास बीडीओ मिथिलेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझने की कोशिश की।
इसके बाद कमेटी बनाकर बैठक करने की बात कही और लापरवाही के आरोप पर जांच करने की बात कही और यदि दोषी पाएंगे तो कार्रवाई करने की भी बात कही इसके लिए उन्होंने सबसे पहले पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को कहा लेकिन परिजन कार्रवाई के बात पर अड़े हुए हैं जिसके बाद ही पोस्टमार्टम करने की बात कर रहे हैं।