पारखाना व लोधी के बीच चिडुवा नदी में पुल बनाने को लेकर गोमिया विधायक लंबोदर महतो से बातचीत

नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ आपका स्वागत करता है। मैं खबर की शुरुआत करूं, इससे पहले आग्रह करता हूं कि इस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें जिससे लेटेस्ट खबरें आपको मिल सके।

आज मैं बात कर रहा हूं पारखाना व लोधी के बीच चिडुवा नदी में, चुटे पंचायत के शास्त्री नगर व तुइयो के बीच खीराबेड़ा नाला में पुल बनाने को लेकर गोमिया विधायक लंबोदर महतो से बातचीत की। रविवार को विधायक ने बताया कि झुमरा की तलहटी में बसे नावाडीह गांव, महुआटांड़ के गोपो पालू के पास और चिलगो-तिसकोपी के बीच पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। बरतुवा और तिलैया पंचायत के बोकारो नदी में पुल का निर्माण चल रहा है।

महुआटांड़ पंचायत के गांगपुर में लेडवा व केरी के बीच कटेल नदी में, हुरलूंग व जोलमी के बीच जोरिया नाला में, पारखाना व लोधी के बीच चिडुवा नदी में, चुटे पचांयत के शास्त्री नगर व तुइयो के बीच खीराबेड़ा नाला में, चतरोचटी पंचायत के तिसकोपी व करमटिया के बीच कुरकुटिया नाला में, तिस्कोपी व चतरोचटी के बीच केकैया नदी में और कुंदा पंचायत के लावालौंग व नारन के बीच कटेल नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया गया है।

कहा कि बीते सप्ताह करमाटांड़ से लोधी बासोबार तक बनने वाले पथ का शिलान्यास हुआ।

Next Post

गिरिडीह बस हादसे में सात लोगों की अब तक हो चुकी है मौत

Mon Aug 7 , 2023
नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ आपका […]
रांची से गिरिडीह जा रही सम्राट बस बराकर नदी में गिरी

ताज़ा ख़बरें