मोंगिया नेशनल वॉलिबॉल अकादमी के बच्चों ने दिखाया अपना दम सीबीएसई अंडर 19 चौंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर अकादमी का मान बढाया
गिरिडीह: झारखण्ड के पाकुड़ जिले में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-3 (झारखंड और बिहार जोन) अंडर 19 बॉयज वॉलिबाल में मोंगिया नेशनल वॉलिबाल अकादमी की टीम ने पहली बार भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने मे सफलता हासिल की हैं। यह आयोजन 15-17 अक्टूबर 2023 तक पाकुड़ जिला में चली। विदित हो कि मोंगिया स्टील ने राष्ट्रीय स्तर पर वॉलिवाल के उत्थान के लिए वॉलिबाल प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना मार्च महीनें में की थी। जिसमें झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडीशा एवं त्रिपुरा के लगभग 40 बच्चों का चयन किया गया था। जिन्हें अंतराष्ट्रीय कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही उच्च स्तरीय होस्टल, खाने-पीने एवं पढाई की भी पूरी व्यवस्था मोंगिया नेशनल वॉलिबाल द्वारा की जा रही है। इस चैंपियनशिप में झारखण्ड एवं बिहार के 65 टीमों ने भाग लिया ।
जिसमें मोंगिया नेशनल वॉलिबाल के प्रशिक्षु छात्र जो कि डीपीएस स्कूल में शिक्षा हासिल कर रहे है उन्होनें सभी टीमों को पछाड़ते हुए कास्य पदक हासिल करने तक का सफर तय किया । इस जीत पर मोंगिया नेशनल वॉलिबाल अकादमी के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि हमारी टीम गोल्ड मेडल हासिल करने में पूरी तरह सक्षम थी, लेकिन कही न कही टीम प्रशासन से कुछ चूक होने की वजह से हमारी टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से हम लोगो का प्रयास जारी रहेगा और मोंगिया नेशनल वॉलिबाल अकादमी की टीम न केवल छोटे स्तर के चैंपियनशिप में बेहतर स्थान हासिल करेगी बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएगी।
इस अवसर पर डॉ० मोंगिया ने मोंगिया नेशनल वॉलिबाल अकादमी के सचिव को भी सम्मानित किया । जिन्हें पिछले दिनों एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय वॉलिबाल का चीफ कोच घोषित किया गया और उन्हें विदेश की धरती पर भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। इस समारोह में मोंगिया नेशनल वॉलिबाल अकादमी के सभी सदस्यों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को वॉलिबाल किट दिया गया। समारोह में मोंगिया नेशनल वॉलिबाल के अध्यक्ष डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया के अलावा मोंगिया स्टील की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया, हरिंदर सिंह मोंगिया, एवं मोंगिया नेशनल वॉलिबाल के पदाधिकारी जयदीप सरकार, नागेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, कोच सुभांकर चक्रवर्ती, मॉ० तसलिम आदिल सिद्दिकी, अजित सिंह एवं रवीश कुमार आदि मौजूद थे।