धनबाद : धनबाद के समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने संसद में पेश किए गए केंद्र सरकार के आम बजट की सरहाना की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट आम जनता के हित में हैं जिसमे सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी छूट का ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवा को भी सस्ता करने का ऐलान बजट में किया गया है.सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं। वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की बात कही है. खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं।कुल मिलाकर यह बजट आम लोगों के हित का बजट है।
अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला बजट :उदय प्रताप सिंह
