झारखंड में भी हो जाति आधारित जनगणना – आप

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय:- बिहार में जाति जनगणना का रिपोर्ट जारी होने के बाद झारखंड में भी जाति जनगणना की मांग उठने लगी है। आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने झारखंड में भी जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद देश का पहला राज्य बिहार है जिसने जाति आधारित जनगणना करवाई और पूरे देश के सामने रिपोर्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं जाति और वर्ग आधारित बनती है और जब जाति आधारित जनगणना ही नहीं होगी तो सारा प्लानिंग फेल होना निश्चित है।

जाति जनगणना हो जाने से हर जाति और वर्ग का जनसंख्या निकलकर सामने आयेगा और विकास की योजना बनाने में मदद मिलेगी। श्री शर्मा ने कहा कि आबादी के हिसाब से राजनीति में हिस्सेदारी भी मिलना चाहिए। अधिकांश पार्टियों में कुछ जातियों तक राजनीति सिमटी हुई है और वर्षों से कई जातियां उपेक्षित हैं। और उनका राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से आज तक विकास नहीं हो पाया। श्री शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में जाति आधारित जनगणना के पक्ष में है। झारखंड सहित पूरे देश में जाति जनगणना होना चाहिए और आजादी के बाद वर्षों से उपेक्षित जातियों का विकास सुनिश्चित होना चाहिए।

Next Post

नोटिस के बाद भी नहीं हटे! तो ऐसे ही हटाये जायेंगे अतिक्रमणकारी

Tue Oct 3 , 2023
नोटिस के बाद भी नहीं […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।