गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय:- बिहार में जाति जनगणना का रिपोर्ट जारी होने के बाद झारखंड में भी जाति जनगणना की मांग उठने लगी है। आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने झारखंड में भी जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के बाद देश का पहला राज्य बिहार है जिसने जाति आधारित जनगणना करवाई और पूरे देश के सामने रिपोर्ट जारी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं जाति और वर्ग आधारित बनती है और जब जाति आधारित जनगणना ही नहीं होगी तो सारा प्लानिंग फेल होना निश्चित है।
जाति जनगणना हो जाने से हर जाति और वर्ग का जनसंख्या निकलकर सामने आयेगा और विकास की योजना बनाने में मदद मिलेगी। श्री शर्मा ने कहा कि आबादी के हिसाब से राजनीति में हिस्सेदारी भी मिलना चाहिए। अधिकांश पार्टियों में कुछ जातियों तक राजनीति सिमटी हुई है और वर्षों से कई जातियां उपेक्षित हैं। और उनका राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से आज तक विकास नहीं हो पाया। श्री शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में जाति आधारित जनगणना के पक्ष में है। झारखंड सहित पूरे देश में जाति जनगणना होना चाहिए और आजादी के बाद वर्षों से उपेक्षित जातियों का विकास सुनिश्चित होना चाहिए।