सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट में बर्ड्स गार्डन स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट में बर्ड्स गार्डन स्कूल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

धनबाद : सीबीएसई,न्यू दिल्ली ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया , जिसमें बड्स गार्डेन स्कूल, दलूडीह, राजगंज का रिजल्ट शत प्रतिशत और काफी शानदार रहा।12वीं के रिजल्ट में विज्ञान में प्रथम टॉपर के रूप में सुधांशु रंजन राय 93.4% रहा जबकि द्वितीय टॉपर के रूप में अक्षय शर्मा 92.2% नंबर और तीसरा स्थान अनुष्का मुंशी 91.3% अंक प्राप्त की है।
कला संकाय में प्रथम टॉपर के रूप में कुमार अनुराग 91.8% रहे जबकि दूसरा टॉपर के रूप में मोहम्मद साकिब मिराज 90.2% रहे और तीसरा टॉपर के रूप में अमित कुमार 83% रहे।
वाणिज्य संकाय में प्रथम टॉपर के रूप में ऋषभ ठाकुर 85%,
दूसरा टॉपर निवेदिता पाल 75%और तीसरा टॉपर खुशी कुमारी 72%रही। इसी प्रकार से कक्षा दसवीं का भी रिजल्ट भी शानदार व शत रहा , जिसमें प्रथम टॉपर के रूप में सोनाली कुमारी 94.8 लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जबकि दूसरे टॉपर के रूप में सुरज कुमार महतो 94.6%और तीसरे टॉपर में अरिफा परवीन व रितु कुमारी 93.6%रही।
विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य प्रमोद चौरसिया एवं स्कूल के अध्यक्ष अमर कुमार पाल साथ में बोर्ड इंचार्ज रविंद्र महतो एवं संतोष कुमार सिन्हा एवं विद्यालय परिवार के बबीता रानी ,मनोज ठाकुर, पुष्पा दुबे ,सोमन ,अर्चना कुमारी , जियाउल , शिवम भारद्वाज, पूजा करण, रजिया बानो , स्वाति साव एवं स्वाति सिंह आदि ने शुभकामनाएं संदेश दिया एवं बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की।

Next Post

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह से मिले आयुष्मान भारत योजना के तहत डायलिसिस से पीड़ित मरीज।

Tue May 13 , 2025
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।