सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा-2025 परिणाम में भी एंजल्स हाई स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा-2025 परिणाम में भी एंजल्स हाई स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

शौर्य शाहा व श्रेष्ट अरुण (संयुक्त रूप से) ने 97.8% अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान, बनें स्कूल टॉपर।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से मंगलवार को जारी 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय बडकागांव रोड के शंकरपुर अवस्थित एंजेल्स हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार जिले में रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले 11 वर्षों में लगातार पाँच बार जिला टॉपर देने का गौरव एंजेल्स हाई स्कूल को प्राप्त होता रहा है। वर्ष 2018 में स्कूल के अर्णव रॉय, वर्ष 2019 में पीयूष कुमार अग्रवाल, 2020 में अमन कुमार और 2021 में प्रतीश बंसल और तनु अग्रवाल, 2024 में ने हर्ष वैभव ने 98.6% सर्वाधिक 98.2% अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। वर्तमान वर्ष एंजेल्स हाई स्कूल के शौर्य शाहा व श्रेष्ट अरुण (संयुक्त रूप से) ने 97.8% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है।
10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में एंजेल्स हाई स्कूल के टॉपर बने शौर्य शाहा व श्रेष्ट अरुण (संयुक्त रूप से) 97.8% अंक हासिल किया वहीं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में द्वितीय स्थान साध्वी आनंद (97 .6%), तृतीय स्थान आलिशा बिन अरशद व सत्यम शौर्य (97.2%), चतुर्थ स्थान प्रखर राज (97%), पंचम स्थान सिद्धि सौम्या (96.8%) प्राप्त कर किया। स्कूल का औसत प्रतिशत 81.56% रहा।
1.)95% से अधिक अंक लाने वालों में 21,
2.)90- 95% में 42,
3.)85- 90% में 37,
4.)80- 85% में 33,
5.)75- 80% में 37,
6.) 70- 75% में 20 और
7.) 70% से कम अंक लाने वालों में 36 विद्यार्थी शामिल हैं ।

Next Post

उपायुक्त के निर्देश पर फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया जांच अभियान।

Tue May 13 , 2025
उपायुक्त के निर्देश पर फूड […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।